Saturday, 27 October 2018

फेसबुक बना जी का जंजाल

मेरे पास अंजलि नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई मैने भी उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया जैसे ही मैने उसके साथ चैटिंग की उसके बात करने के अंदाज़ से बिलकुल भी पता नहीं लग रहा था की वह लड़की नहीं है कुछ दिनों तक बातों का सिलसिला कुछ ऐसे ही चलता रहा फिर मुझे उसकी बातों पर कुछ कुछ शक सा होने लगा तो मैने उस से वीडियो कालिंग पर बात करने को कहा तो उसने मेरी बात को सिरे से नकार दिया.
मेरे ज्यादा आग्रह करने पर उसने जब वीडियो कॉल रिसिब की तब पता चला कि हकीकत तो कुछ और ही है, जिसको मैं लड़की समझ रहा था असलियत में तो बह एक लड़का था उसके बाद उसने मुझे साफ साफ बताया कि यह आई डी उसने सिर्फ लड़कियों से मजे लेने के लिए बनाई हे.
यह फेसबुक पर कोई नई बात नहीं है ऐसी पता नहीं कितनी ही फेक आइडियों का अम्बार लगा हुआ है यहाँ पर, जब यही फेसबुक मजा, जी का जंजाल बन जाता है तब पता लगता है कि हकीकत क्या है
मैं गुजारिश करूँगा भारत सरकार से कि इन फेक प्रोफाइल्स पर जल्द से जल्द सख्त कदम उठाये, ताकि हमारी युबा पीढी इस फेसबुक रूपी दलदल से बच सके.
मैं कुछ फेक प्रोफाइल्स का खुलासा करूँगा अपने अगले ब्लॉग में
और ज्यादा पड़ने के लिए बने रहिये हमारे साथ...............................................


No comments:

Post a Comment