Sunday, 28 October 2018

इंडोनेशिया बिमान दुर्घटना

इस समय खबर आ रही है इंडोनेशिया से जिसका यात्री बिमान बोईंग 737 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यह बिमान क्रैश हो गया. इसने जकार्ता से उड़ान भरी थी
उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद समुद्र के ऊपर से गुजरते समय यह हादसा हुआ बताया जा रहा है कि इस बिमान में 178 यात्री सबार थे
राष्ट्रीय सर्च और राहत बचाब एजेंसी के प्रबक्ता युसूफ लतीफ़ ने इसकी पुस्टि कि है
इस बिमान में 188 ब्यस्क, 2 बच्चे ब एक नबजात बच्चा भी था
यह विमान लायन एयर के पास इसी साल अगस्त में आया था

No comments:

Post a Comment