सिद्धू को लगता है बड़बोलेपन का बुखार चढ़ रहा है, जिस बन्दे को अपनी जबान पर ही भरोसा नहीं है देश और पार्टी पता नहीं उस बन्दे को कैसे झेल रहे हैं यह बंदा केवल कॉमेडी सर्कस के ही काबिल है . रात को कुछ और बोलता है और सुबह कुछ और लगता है कांग्रेस पार्टी ने सारे ऐसे ही नमूने इकट्ठे कर रखे हैं . गुरूद्वारे को लेकर बनाये जा रहे कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान सरकार की हामी की आड़ में यह खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं और फूले नहीं समां रहे हैं . खुद आतंकियों के साथ फोटो खिंचाते हैं और बोलते हैं मैंने तो हजारों के साथ फोटो खींचाये हैं . सरकर सख्ती से ऐसे नेताओं से पेश आये जो देश बिरोधी बातें करते हैं चाहे बह किसी भी पार्टी से हो