Saturday, 1 December 2018

मेरी जुबान से सब क्यों हैं परेशान - सिद्धू

सिद्धू को लगता है बड़बोलेपन का बुखार चढ़ रहा है, जिस बन्दे को अपनी जबान पर ही भरोसा नहीं है देश और पार्टी पता नहीं उस बन्दे को कैसे झेल रहे हैं यह बंदा केवल कॉमेडी सर्कस के ही काबिल है . रात को कुछ और बोलता है और सुबह कुछ और लगता है कांग्रेस पार्टी ने सारे ऐसे ही नमूने इकट्ठे कर रखे हैं . गुरूद्वारे को लेकर  बनाये जा रहे कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान सरकार की हामी की आड़ में यह खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहे हैं और फूले नहीं समां रहे हैं . खुद आतंकियों के साथ फोटो खिंचाते हैं और बोलते हैं मैंने तो हजारों के साथ फोटो खींचाये हैं . सरकर सख्ती से ऐसे नेताओं से पेश आये जो देश बिरोधी बातें करते हैं चाहे बह किसी भी पार्टी से हो 

Wednesday, 21 November 2018

Tuesday, 13 November 2018

इस पुलिस वाले का क्या होगा


ढकिया चौकी की कानून ब्यबस्था

हमारे ढकिया चौकी के दरोगा जी आजकल कुछ ज्यादा ही कानून ब्यबस्था सुचारु करने में लगे हैं जिसे पुरे शाहाबाद तहसील की कानून ब्यबस्था उन्ही के कन्धों पर हो
साम होते ही दरोगा जी पहुँच जाते हैं बदायूं ब रामपुर की सीमा पर जिसे नदी भी कहा जाता है
और फिर झाड़ने लगते हैं अपना रॉब हर प्रकार की मोटरसाइकिल रोक ली जाती है पेपर दिखाने को कहा जाता है अगर एक भी कागज कम हुआ तो आ गई आपकी आफत गालियों के साथ साथ थप्पड़ भी जड़ दिए जाते हैं
अगर आप रसूखदार हुए तो उल्टा दरोगा जी उनको नमस्ते करके bade आराम से जाने देते हैं
अगर आपने पैसे नहीं
दिए तो आपकी मोटरसाइकिल बांड करने की धमकी भी दी जाती है 

Friday, 2 November 2018

साव्यासाची फिल्म Savyasachi

दो नवंबर को रिलीज़ हो चुकी फिल्म साब्यसाची आर माधवन, निधि अग्रवाल और नागा चैतन्य पर आधारित है, यह फिल्म चंदू मोनदेती द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गयी है, फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले प्रोडियूष किया गया है
इस फिल्म में दो जुड़वाँ भाइयों की कहानी को फिल्माया गया है, किस तरह बह एक साथ रह कर भी अपने सारे काम अपने मन मुताबिक अलग अलग करते हैं
इस फिल्म में साव्यासाची का अर्थ दर्शकों को यह बताया गया है कि जो एक ही टाइम में अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल दो अलग अलग कार्यों के लिए कर सके

शाहरुख खान ने किया खुलासा क्यों है वह बॉलीवुड के बादशाह

शाहरुख खान ने अपना फ़िल्मी सफर सन 1988 से शुरू किया, मिडिल क्लास फैमिली से सम्बन्ध रखने वाले शाहरुख खान ने 26 साल का समय बॉलीवुड को दिया है, अपनी कड़ी मेहनत समय के पाबंद होने के कारण आज सब लोग उनको बादशाह के नाम से भी जानते हैं,
शाहरुख खान की पहली फिल्म थी दीवाना जिसमे उनके किरदार को काफी सराहा गया, तब से लेकर आज तक उन्होंने कभी पीछे मुद कर नहीं देखा

Tuesday, 30 October 2018

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का आज बुधवार 30/10/2018 को  गुजरात में अनावरण हुआ
यह अनावरण सरदार पटेल की 31 अक्टूबर को जयंती के मौके पर आयोजित किया गया है. पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बताया जा रहा है
 प्रधानमंत्री मोदी प्रतिमा का अनावरण करने के लिए बुधवार सुबह नर्मदा जिले के सरदार सरोवर बांध के पास केवडिया कॉलोनी जाएंगे.
 मोदी ने कहा
‘‘कल, सरदार पटेल की जयन्ती के मौके पर, ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' राष्ट्र को समर्पित की जाएगी.  नर्मदा के तट पर स्थित यह प्रतिमा महान सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है.''